गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के चक्कर में बॉयफ्रेंड बना चोर, पुलिस ने भेजा जेल

SHARE

अंबाला : अंबाला पुलिस की डायल 112 टीम ने 2 मोबाइल स्नेचर को काबू किया है जोकि गर्लफ्रैंड को मोबाइल गिफ्ट करने के लिए स्नेचिंग कर भाग रहा था लेकिन जिस युवक का मोबाइल छीन कर वे भाग रहे थे। उसने युवकों को दबोच लिया और उनसे भिड़ गया। इतने में डायल 112 की टीम मौक़े पर आई और पंजाब के दोनों युवकों दबोच लिया।

पकड़े गए दोनों युवक पंजाब के खेलां कलां के नवप्रीत और गौरव है। ये अंबाला कैंट में मोबाइल छीन कर फरार होने की कोशिश में दबोचे गए हैं। दरअसल इन्हें अपनी गर्लफ्रैंड को मोबाइल फोन गिफ्ट करना था, जिसके लिए दोनों ने प्लानिंग कर मोबाइल छीनने की योजना बनाई। जैसे ही ये युवक का मोबाइल छीन भागने लगे तो युवक ने इन्हें खुद ही दबोच लिया और इनसे भिड़ गया। इतने में किसी राहगीर ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 टीम इन्हें काबू कर अंबाला कैंट सदर थाने ले गई। जहां पूछताछ में इन्होंने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया और बताया कि ये फोन चोरी कर उसे बेचते और उन पैसों से नया फोन खरीद गर्लफ्रैंड को देते। लेकिन इनकी यह प्लानिंग धरी की धरी रह गयी।