रोहतक में गला काटकर पत्नी की हत्या

196
SHARE

रोहतक ।
रोहतक के गांव मदीना में एक व्यक्ति द्वारा मंगलवार की दोपहर अपनी पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला के गले पर तेजधार हथियार के काटने के निशान मिले हैं।
वहीं, महिला का शव घर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला है। घटना की सूचना मिलते ही बहू अकबरपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। वहीं वारदात को देखते हुए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। मृतका की पहचान गांव मदीना गिंधरान निवासी करीब 26 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है। जिसका शव खून से लथपथ अवस्था में घर पर पड़ा मिला। अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या उसके पति ने ही की है। दोनों के बीच घरेलू कलह के कारण विवाद चल रहा था। घरेलू कलह के चलते व्यक्ति ने अपनी पत्नी का तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal