‘सुप्रीम कोर्ट तक सीएम के साथ चलेंगे’, पानी विवाद पर उदयभान का भाजपा को समर्थन

SHARE

यमुनानगर: भाजपा के खिलाफ ‘संविधान बचाओ अभियान’ में यमुनानगर पहुंचे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान पानी के मसले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पंजाब के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस बीजेपी के साथ है और पानी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक नायब सैनी से के साथ चलने को तैयार हैं। वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा है कि पानी के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी हरियाणा सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पानी के मसले पर हम पंजाब के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने पंजाब की मान सरकार को घेरते हुए कहा कि उन्हें हरियाणा का पानी रोकने का कोई हक नहीं है क्योंकि भाखड़ा बांध का एरिया केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है। उदयभान ने कहा कि अगर पानी के मसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाना पड़ा तब भी जाएंगे और अगर सुप्रीम कोर्ट भी जाना पड़ा तो सीएम सैनी के साथ चलने को तैयार हैं।

आतंकी हमला हुआ कैसे- उदयभान

उदयभान ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हैं उन पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि इतनी बड़ी चूक हुई कैसे और इसकी जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रहे हैं। उन्होनें कहा कि अब बातों से काम नहीं चलेगा, पाकिस्तान पर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।