नितीश कुमार के बेटे क्या करेंगे राजनीति में एंट्री! ‘निशांत संवाद’ को लेकर अटकलें हुईं तेज

SHARE

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलें रविवार शाम को होने वाली उनकी एक जनसभा के साथ शुरू हो गई हैं. रविवार शाम को होने वाले ‘निशांत संवाद’ के पोस्टर, सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे जदयू के कार्यालय के आसपास देखे गए. जदयू सुप्रीमो के इकलौते बेटे निशांत कुमार अपनी इच्छा को छुपाए नहीं हैं कि उनके पिता एक और कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बनें, जबकि खुद के राजनीतिक प्रवेश के बारे में पूछे गए सवालों को टाल रहे हैं.

पोस्टर के अनुसार, निशांत कुमार “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं पर अपने विचार साझा करेंगे.” दिलचस्प बात यह है कि राज्य के युवा नेता, जैसे राजद के तेजस्वी यादव और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, वैचारिक मतभेदों के बावजूद, कह रहे हैं कि अगर मुख्यमंत्री के एकांतप्रिय बेटे ने “व्यक्तिगत” फैसला लिया तो वे उनके राजनीतिक प्रवेश का “स्वागत” करेंगे.

हालांकि, कई पुराने लोग इस बात पर संशय में हैं कि नीतीश कुमार, जो “वंशवाद की राजनीति” से दूर रहने पर गर्व करते हैं, अपने बेटे को सार्वजनिक जीवन में आने देंगे, कम से कम तब तक जब तक वह खुद राजनीति से संन्यास नहीं ले लेते.

इस साल होली के समय भी लगी थी अटकलें

इस साल होली के आसपास निशांत के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई थीं, जब वह अपने पिता की उपलब्धियों का बखान कर रहे थे और लोगों से उन्हें फिर से सत्ता में लाने की अपील कर रहे थे.

निशांत को जेडी(यू) की “नई उम्मीद” बताने वाले पोस्टर शहर में जगह-जगह लगे थे, और मीडिया के एक हिस्से में ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में हरनौत से चुनाव लड़ाने की योजना है, जिस सीट का प्रतिनिधित्व कई दशक पहले उनके पिता करते थे.

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव हाल ही में जद(यू) के संकट का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि निशांत के राजनीतिक प्रवेश को एक ऐसे गिरोह द्वारा बाधित किया जा रहा है जो कथित तौर पर भाजपा समर्थक है और नहीं चाहता कि पार्टी, जो अपने सुप्रीमो के करिश्मे पर काफी हद तक निर्भर है, कोई दीर्घकालिक संभावनाएं हासिल करे.

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने निशांत की एंट्री का किया स्वागत

इस बीच, बिहार के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश की अटकलों को स्वागत किया है. उन्होंने सासाराम में कहा किहर नागरिक, जो समाज के हित में राजनीति करना चाहता है, उसका यह संवैधानिक अधिकार है. निशांत कुमार को उनके पिता के लंबे अनुभव का लाभ मिला है, और यदि वह राजनीति में आते हैं तो यह फायदेमंद साबित होगा.

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार ने सालों तक अपनी क्षमता और दक्षता के साथ राज्य को नेतृत्व दिया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि यह क्षमता उनके बेटे में भी है, हालांकि राजनीति में आने का फैसला उनका होगा, लेकिन अगर वो उनसे पूछते हैं तो वह उन्हें राजनीति में आने की सलाह जरूर देंगे.

उन्होंने कहा कि निशांत कुमार राजनीति में आते हैं, तो वह निजी रूप से भी उनका स्वागत करेंगे. बिहार को ऐसे युवाओं की जरूरत है, जिनमें नेतृत्व की दक्षता हो और जो समाज के लिए ईमानदारी से काम करना चाहता हो.