AK-47 से मारेंगे गोली, फिर…. रंगदारी न देने पर कारोबारी को बदमाशों ने दी धमकी

0
SHARE

सोनीपत के गोहाना रोड स्थित दोपहिया वाहन डीलर से बदमाशों ने एके-47 से गोली मारने की धमकी दी है। दरअसल, बदमाशों ने डीलर से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर गोली मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मयूर विहार के रहने वाले संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छोटू राम चौक के पास दोपहिया वाहनों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनके पास 24 नवंबर 2024 को कॉल आई थी, जिसमें 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर एके-47 से गोली मारने की धमकी दी गई थी।

पहले डीलर ने इसे मजाक समझ कर अनदेखा कर दिया। अब 15 अप्रैल को उसी नंबर से उन्हें लगातार 4 धमकी भरे कॉल आए, जिसमें उन्हें दुकान बंद करने और जान से मारने की धमकी दी गई। डीलर संजय ने इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग कर डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद 27 अप्रैल को 3 युवक बाइक पर उनकी दुकान के बाहर आए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसको उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने डीलर की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दी है।