‘इनकै कोए माथै चोल़ धरदेगा’, रामकुमार गौतम ने CM को कही अविवाहितों को नौकरी देने की बात

0
SHARE

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की 8वें दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। वहीं सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने सीएम सैनी से कहा कि अविवाहितों को HKRNL (हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड) में नौकरी ही दिलवा दो, कम से कम 15 हजार रुपए मिल जाएंगे। नौकरी मिलेगी तो इनकी शादी हो जाएगी।

वहीं विधानसभा सदन से गैरहाजिर अधिकारियों पर स्पीकर कल्याण भड़क गए। स्पीकर ने कहा कि तुरंत अधिकारियों को सदन में उपस्थित होना चाहिए, उनकी उपस्थिति सदन में अनिवार्य है।