राज-उद्धव ठाकरे की मुलाकात से क्या बदल जाएगी महाराष्ट्र की सियासत? जानें क्या बोले फडणवीस और पवार

SHARE

महाराष्ट्र में शिवसेना (उद्धव गुट) और राज ठाकरे की पार्टी मनसे की निकाय चुनाव में तालमेल की अटकलें लग रही हैं. इस बीच रविलार को ठाकरे गुट के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रविवार को अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

राज ठाकरे छह साल बाद मातोश्री गए, इससे पहले 2019 में राज ठाकरे अपने बेटे अमित ठाकरे की शादी का निमंत्रण कार्ड देने मातोश्री गए थे. इसके बाद, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर प्रतिक्रिया दी है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पत्रकारों ने राज और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बारे में सवाल किया. इस पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “उद्धवजी का जन्मदिन है, यह खुशी की बात है कि राज ठाकरे उन्हें बधाई देने गए. हमारी भी शुभकामनाएं उद्धव ठाकरे को हैं. जब हम उन्हें जन्मदिन की बधाई देने जाते हैं तो इसमें राजनीति देखना ठीक नहीं है.”

दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र के मन में जो होगा, वही होगा. इस बारे में पूछे जाने पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने विधानसभा चुनावों में देखा है कि राज्य के मन में क्या है? अब स्थानीय निकाय चुनावों में भी महाराष्ट्र के मन में क्या है, यह देखा जाएगा. अब यह कहना सही नहीं होगा कि कुछ पार्टी नेताओं के मन में जो है, वही महाराष्ट्र के मन में है.”

जानें अजित पवार ने क्या कहा?

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस मुलाकात पर कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक बार फिर साथ आ गए हैं, आप इसे कैसे देखते हैं? यह सवाल इस दौरान अजित पवार से पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए अजित पवार ने कहा कि वह इस मुलाकात को बहुत सकारात्मक रूप से देखते हैं.

उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार का मामला है, उनके विचार स्वतंत्र हैं, भाइयों को क्या करना चाहिए? अगर आप और आपका भाई अलग हुए थे और बीस साल बाद साथ आए हैं, तो आपको बुरा क्यों लगना चाहिए?

राज-उद्धव ठाकरे के बीच हुई मुलाकात

राज ठाकरे से मुलाकात पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “इस मुलाकात से खुशी दोगुनी हो गई है. सिर्फ दोगुनी नहीं. कई गुना बढ़ गई है तो, निश्चित रूप से आगे सब अच्छा होगा. हम कई सालों बाद मिले. हम उस घर में मिले जहां हम पले-बढ़े. हम उस व्यक्ति के कमरे में गए जिसने हमें पाला-पोसा. आज कई सालों बाद राज हमारे घर आए और हमें शुभकामनाएं दीं. हमारी भाषा में दोगुने के लिए एक शब्द होता है, लेकिन उद्धव ठाकरे ने कहा है कि यह खुशी उससे कई गुना ज्यादा है.”

वहीं, राज ठाकरे ने ट्वीट कर बताया कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इसमें राज ने कहा, “मेरे बड़े भाई, शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर, मैं दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के निवास मातोश्री गया और उन्हें शुभकामनाएं दीं.”