महिला की सिर पर हमला, धारदार हथियार से हत्या; शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला

SHARE

यूपी के प्रयागराज में फूलपुर थानाक्षेत्र के कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर गांव में गुरुवार की देर रात घर के बाहर सोते समय महिला की सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। परिजनों को शुक्रवार को सुबह चारपाई पर सुशीला लहूलुहान मिली। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीसीपी गंगानगर फोर्स के साथ पहुंचे। हालांकि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कुतुबपट्टी उर्फ अहियापुर निवासी राजेंद्र कुमार भारतीया पैर व एक आंख से दिव्यांग है। लकवाग्रस्त होने से पिछले कई साल से घर पर ही रहता है। पति की बीमारी व बेरोजगारी की वजह से पत्नी 47 वर्षीय सुशीला पास के ही ढोकरी गांव के एक निजी विद्यालय में दाई का काम करती थी। घर पर बेटी सीता, रूपा व बेटा राज और वृद्ध सास हैं, जबकि दो बेटी शीला व नीलू की शादी हो चुकी है।

सुशीला गुरुवार की रात घर के बाहर चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सोई थीं। परिवार के अन्य सदस्य कमरे में सोए थे। देर रात अज्ञात हमलावर सुशीला के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार कर फरार हो गए। शुक्रवार की सुबह बच्चे जगाने पहुंचे तो सुशीला चारपाई पर लहूलुहान मिलीं। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस ने सुशीला को सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे।

घटनास्थल पर फूलपुर विधायक दीपक पटेल, डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसडीएम जूही प्रसाद व थाना प्रभारी प्रवीण गौतम पहुंचे। डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा। ग्रामीणों की मानें तो देर रात लगभग डेढ़ बजे एक बाइक पर दो लोग जाते दिखे थे। सुशीला की मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।