रेवाड़ी।
रेवाड़ी में मंगलवार (26 नवंबर) को रामगढ़-कुंभावास रोड स्थित नहर के समीप मिली युवती की लाश की पहचान हो गई है। मृतका गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता (24) के रूप में हुई है। वह वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी। उसकी हत्या किसने और क्यों की? ये सवाल अभी भी बना हुआ है। परिवार के लोग सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे हैं। उनका कहना है कि बेटी के पति ने 7 महीने पहले ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था। सदर थाना पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल, मंगलवार दोपहर बाद रेवाड़ी के रामगढ़ गांव में कुंभावास की तरफ जाने वाले रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर 24 साल की एक युवती की लाश बरामद हुई थी। उसने पेंट, शर्ट और स्वेटर डाला हुआ था और बॉय कटिंग कराई हुई थी।
उसका गला तेजधार हथियार से रेता हुआ था। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर आसपास के जिलों में पहचान के लिए उसकी फोटो भेजी। जिसके बाद देर शाम उसकी पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता के रूप में हुई।
परिवार के मुताबिक सरिता मंगलवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार के लोगों का उससे संपर्क नहीं हुआ तो उसकी तलाश शुरू की गई। रेवाड़ी में शव महिला वकील का ही होने की आशंका के साथ सरिता के परिजनों को बुलाया गया, जिन्होंने शव की शिनाख्त कर दी। सदर थाना SHO राजेंद्र ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।