हिसार।
स्विफ्ट गाड़ी में लिफ्ट देकर पहले दो महिलाएं गाड़ी में बैठाती है, उसके बाद महिलाओं के गले से गोल्ड चेन झपट कर फरार हो जाती है। गोल्ड चेन स्नेचर महिलाओं ने ऐसी दो वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद महिलाओं में खौफ बना हुआ है। महिला को बहाने से बीच रास्ते उतार कर ये महिलाएं फरार हो जाती है। हिसार पुलिस ने लूट का शिकार हुई दो महिलाओं की शिकायत दर्ज की है। पुलिस आरोपी चेन स्नेचर महिलाओं की तलाश कर रही है। गांव डाबड़ा निवासी कविता ने बताया कि वह शाम को अपने गांव जाने के लिए गांव सरसौद मैन बस स्टैंड पर खड़ी थी। उसके पास एक स्विफ्ट गाड़ी आकर रुकी। उसमें पहले से ही दो औरत व एक आदमी बैठे थे। उन्होंने पूछा कहां जाना। जब मैंने कहा कि मुझे डाबड़ा जाना है तो उन्होंने कहा कि हम भी डाबड़ा जा रहे है। इसके बाद उनके साथ बैठ गई।
कविता ने बताया कि उसके साथ बैठी महिला ने चालाकी से उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। कुछ दूर चलते ही उन्होंने कहा हम तो कहीं और जा रहे है। आपको गलती से बैठा लिया है। यह बात कहकर उसे बीच रास्ते उतार कर वह फरार हो गए। गाड़ी से उतर कर उसने अपनी चेन देखी तो चेन गायब थी। उसने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उकलाना के वार्ड नंबर- 13 नियर वाटर सप्लाई मकान नंबर 539 निवासी कमलेश ने बताया कि वह अपने पति महाबीर के साथ जरूरी काम के लिये उकलाना गांव से हिसार आई थी। कमलेश व उसका पति सुरेवाला चौक पर अपने गांव जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान सुरेवाला चौक पर एक स्विफट गाड़ी सफेद रंग की आकर रुकी। गाड़ी को एक युवक चला रहा था व दो औरतें बैठी थी। गाड़ी के अंदर कनेक्टर साइड वाली सीट पर बैठी एक औरत ने कहा कि आपको हिसार चलना है तो आप गाड़ी में बैठ जाओ। कनेक्टर साइड में बैठी औरत आगे से उतर कर पीछे वाली सीट पर आकर बैठ गई। महिला के पति महाबीर को कनेक्टर वाली सीट पर बैठा दिया। कमलेश गाड़ी में दो महिलाओं के पास बैठ गई।
कमरे ने बताया कि गांव कल्लर भैणी बस अड्डा से आगे गाड़ी में बैठी एक औरत ने ड्राईवर को कहा कि मुझे उल्टियां आ रही है गाड़ी रोक दो। उसी समय गाड़ी चालक ने साईड मे गाड़ी रोक ली। कमलेश व उसका पति महावीर गाड़ी से उतर गए। उलटी का बहना बना कर उतरी औरत ने कमलेश के गले में पहनी हुई डेढ़ तोला सोना की चैन झपटी ली।वह भाग कर गाड़ी में बैठ गई और फरार हो गई। कमलेश व उसके पति ने घटना की शिकायत उकलाना थाने में दर्ज करवाई है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal