फरीदाबाद. जब समय कठिनाइयों से भरा हो तो राहत की कोई किरण हमेशा उम्मीद जगाती है. फरीदाबाद जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसी उम्मीद की किरण को वास्तविकता में बदलते हुए एक नई पहल शुरू की है. अब जिले के पब्लिक हेल्थ सेंटर (PHC) में भी सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. इससे पहले महिलाओं को इस सुविधा के लिए बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ता था जो उनके लिए कई तरह की मुश्किलें पैदा करता था.
सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि पहले पीएचसी में केवल सामान्य डिलीवरी होती थी. जब किसी महिला को सिजेरियन डिलीवरी की जरूरत पड़ती थी तो उसे सिविल अस्पताल या किसी बड़े निजी अस्पताल रेफर किया जाता था. इससे मरीज और उनके परिवार को लंबा सफर करना पड़ता था और परेशानियां बढ़ जाती थीं. अब यह सुविधा उनके अपने इलाके के नजदीक ही उपलब्ध होगी जिससे समय और परेशानी दोनों की बचत होगी.
पहले चरण में खेड़ी कला, सेक्टर-55 और सिकरी स्थित पीएचसी में यह सुविधा शुरू की गई है. इन केंद्रों पर 24 घंटे सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. आने वाले समय में जिले के अन्य पीएचसी में भी इसे लागू करने की योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इसका लाभ उठा सकें.
इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण मातृत्व सेवाएं उनके घर के पास ही उपलब्ध कराना है. इन केंद्रों पर अनुभवी डॉक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद होंगे जो हर महिला को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे. अब गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन के लिए दूर स्थित बड़े अस्पतालों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सिविल सर्जन ने सभी महिलाओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं का पूरा लाभ उठाएं. इससे ना केवल उनका समय और पैसा बचेगा बल्कि उन्हें सुरक्षित मातृत्व सेवा भी आसानी से मिल सकेगी. इस पहल से फरीदाबाद की गर्भवती महिलाएं अब अपने बच्चों को सुरक्षित जन्म देने में सहज और भरोसेमंद माहौल का अनुभव कर पाएंगी.
















