चंडीगढ़ : मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन (रजि) ने अपनी कोर कमेटी की बैठक में आगामी 30 अगस्त 2025 को संस्था के कार्यक्रम के रूपरेखा तय कर दी है। जिसमें प्रदेश के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री अनिल विज मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे, उन्होंने भी आने की सहमति दे दी है। इस कार्यक्रम में संस्था 150 पत्रकारों के लिए करवाई गई 10-10 लाख की इंश्योरेंस व ट्रम इंश्योरेंस पॉलिसीयों का भी वितरण मुख्य अतिथि के हाथों करवाएगी। साथ ही साथ लगातार मीडिया के सामने आ रही परेशानियों और मीडिया में आ रहे बदलावों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी आज कल व आज का आयोजन होगा। संस्था का मकसद इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के संज्ञान में पत्रकारों से संबंधित कुछ समस्याएं भी लाना रहेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के कोने-कोने से बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचेंगे इसके साथ-साथ हिमाचल और चंडीगढ़ राज्य से संस्था के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
एमडब्ल्यूबी की कोशिशों से पत्रकार वर्ग लगातार हो रहा लाभान्वित
बता दे कि पत्रकारों के लिए पेंशन रूपी राशि दिए जाने की स्कीम भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ही शुरू की गई थी। उससे पूर्व किसी भी सरकार ने पत्रकारों के लिए कभी गंभीरता नहीं दिखाई थी। उसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संस्था की मांग पर ही इस पेंशन में बढ़ोतरी समेत कई बदलाव भी किए थे। समाज के अन्य वर्गों की तुलना में पत्रकार समाज लगातार आर्थिक रूप से कमजोर होते जाने वाला समाज है। लगातार हर वर्ग की लड़ाई लड़ने वाला पत्रकार सरकारी योजनाओं से पूरी तौर पर वंचित रहा है। अब मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन के नेतृत्व में लगातार पत्रकारों को तरह-तरह से सरकार से लाभ मिल रहे हैं। मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन अपने निजी कोष से भी पत्रकारों के कल्याण हेतु कई क्रांतिकारी फैसले करने वाली संस्था है।
समाज के प्रति बुजुर्ग पत्रकारों के योगदान के महत्व को समझ वाली संस्था है एमडब्ल्यूबी
मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन ऐसी पहली संस्था है जिसने समाज को अपना महत्वपूर्ण लंबा जीवनकाल देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों के बलिदान को समझा। इसलिए एसोसिएशन ने एक नई परंपरा शुरू की, जिसमें एसोसिएशन हर अपने कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के तीन पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित करवाती है। जोकि संगठन अब तक तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री अनिल विज, तत्कालीन मंत्री कंवरपाल गुर्जर,पूर्व स्पीकर : ज्ञान चंद गुप्ता,विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ,के हाथों अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित करवा चुकी है। जिसमें संगठन अपनी तरफ से कुछ नगद राशि सम्मान स्वरूप इन वरिष्ठ पत्रकारों को देती है। बता दे कि संस्था ने अवार्ड के लिए पत्रकारों के चयन हेतु एक अवार्ड सिलेक्शन कमेंटी दीपक मिगलानी के नेतृत्व में गठित की हुई है। यह तीन सदस्यीय कमेटी वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा भेजे गए आवेदनों पर गहन विचार विमर्श और चिंतन करके फैसला लेती है की कौन सा पत्रकार इस सामान के लिए पात्र है। कमेटी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के बाद संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी इस पर फाइनल मोहर लगाने का काम करते हैं।
हरियाणा की मिट्टी में जन्मे विभिन्न फील्ड की शख्सियतो को हरियाणा गौरव अवार्ड देकर सम्मानित करती है संस्था
बता दें कि संस्था अपने वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ प्रदेश का नाम किसी भी फील्ड में गौरवान्वित करने वाली शख्सियतों को भी समय-समय पर सम्मानित करने व करवाए जाने का कार्य भी करती है। इसी क्रम में 30 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान जादूगर सम्राट शंकर को प्रदेश के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज हरियाणा गौरव अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे। बता दें कि जादूगर सम्राट शंकर की मातृभूमि ऐलनाबाद है, वह हरियाणा से संबंध रखते हैं और उनकी जादूगरी का डंका पूरे विश्व में बजता है। वह विश्व विख्यात व्यक्ति हैं। इसलिए अवार्ड सिलेक्शन कमेंटी द्वारा उन्हें हरियाणा गौरव अवॉर्ड दिए जाने पर विचार बनाया गया है।
निशुल्क बीमा करवाने वाली पहली संस्था है एमडब्ल्यूबी
एसोसिएशन समय-समय पर मृत्यु दुर्घटना बीमा और टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के लाभ पत्रकारों को देती रही है। प्रदेशभर में हजारों की संख्या इस संगठन के सदस्यों की है। लेकिन अब तक सभी संस्थाएं बीमा पॉलिसी के नाम पर कुछ ना कुछ शुल्क पत्रकारों से अवश्य लेती थी। लेकिन एमडब्ल्यूबी पहली ऐसी संस्था है जो किसी भी पत्रकार से किसी भी तरह के इंश्योरेंस की एवज में कोई शुल्क प्राप्त नहीं करती है। संस्था का यह कदम पत्रकारों के परिवारों के लिए सुरक्षा का आवरण तैयार करता है। कुछ समय पूर्व ही एक वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु के कुछ ही दिन बाद संस्था ने अपने द्वारा करवाई गई एक इंश्योरेंस पॉलिसी से उस पत्रकार के परिवार को 10 लाख रुपए की राशि ईश्योरेंस कंपनी द्वारा दिलवाई थी।
पत्रकारों की लगातार समय समय पर आर्थिक सहायता करती है संस्था
संस्था द्वारा पानीपत के एक युवा पत्रकार देवेंद्र शर्मा की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों की आर्थिक मदद भी दी गई। इससे पहले भी संस्था यमुनानगर -अंबाला तथा अन्य कई पत्रकारों के अस्पताल में उपचाराधीन दौरान आर्थिक मदद करने में अग्रणीय रही है।
हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों हेतु लिए गए फैसले काफी नहीं :धरणी
संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने संस्था की मांगो पर काफी फैसलें पत्रकारों के हितों में लिए है। फ्रेंडली व्यक्तित्व वाले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदा पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लिया है। लेकिन जितने फैसला लिए गए हैं वह काफी नहीं है। अभी भी पत्रकारों के सामने कई बड़ी समस्याए खड़ी है। जिनके बारे मुख्यमंत्री के सामने संस्था ने बात रखी भी है।