झज्जर : चर्चित पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में फंसे ओलिंपियन सुशील कुमार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। झज्जर पुलिस ने सुशील के खिलाफ हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में जांच तेज कर दी है। अब अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर सुशील कुमार को झज्जर लाने की तैयारी चल रही है।
इस बात की पुष्टि डी.सी.पी. क्राइम अमित दहिया ने की है। डी. सी.पी. दहिया ने बताया कि सागर हत्याकांड से जुड़े एक मामले में यह सामने आया है कि घटना में इस्तेमाल किए हथियारों की सप्लाई का लिंक झज्जर से जुड़ा हुआ है। पुलिस टीम ने इस दिशा में
महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं और पूछताछ के लिए सुशील पहलवान को लाना जरूरी माना गया है। जानकारी अनुसार झज्जर पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट की मंजूरी के लिए आवेदन भेज दिया है और औपचारिकता पूरी होने के बाद अगले सप्ताह सुशील कुमार को जेल से झज्जर लाया जाएगा।
गौरतलब है कि साल 2021 में छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को मुख्य आरोपी बनाया था। वर्तमान में सुशील कुमार जेल में बंद है।

















