यमुनानगर : यमुनानगर के पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर बने लोहे के पुल पर कई बार हादसे के दौरान लोगों की जान चली गई है लेकिन रेलवे पुलिस और आरपीएफ आखिर क्यों संज्ञान नहीं लेती यही वह कारण है कि इस पर भी हादसे में दो बहनों की जान चली गई। दोनों ही बहने घर से बाजार शॉपिंग के लिए निकली थी और शॉपिंग करने के बाद वापस लौटी तो पुल पार करते समय अचानक तेज गति से ट्रेन आ गई ट्रेन की टक्कर लगते ही दोनों बहने नहर में गिर गई हालांकि गोताखोरों की मदद से एक का शव तो मिल गया है लेकिन दूसरी का अभी पता नहीं चल पाया
कहा जाता है की मौत का समय निश्चित है और जगह भी। ऐसा ही देखने को मिल यमुनानगर के रेलवे स्टेशन के समीप पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर बने लोहे के पुल पर यहां दो बहने बाजार से शॉपिंग करने के बाद जब वापस लौट रही थी तो इस पुल को पार करते समय पीछे से तेज गति से ट्रेन आ गई हालांकि दोनों बहनों ने तो सोचा कि वह मौत से आगे भाग कर अपनी जान बचा लेंगे लेकिन मौत की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों बहनों को ट्रेन ने टक्कर मार दी। हालांकि एक बहन के शव तो टुकड़ों में तब्दील हो गया और दोनों ही बहने पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई पानी का भाव काफी तेज था और ऐसे में इन दोनों के नहर में गिरते ही गोताखोरों ने एक के शव को नहर से बाहर निकाल लिया क्योंकि गोताखोर पहले से ही किसी व्यक्ति के शव को बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे। गोताखोर ने शव बाहर निकलते ही इस मामले की जानकारी रेलवे पुलिस, आरपीएफ और हमीदा पुलिस चौकी को दे दी। सूचना मिलते ही हमीदा पुलिस चौकी इंचार्ज टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान करने के बाद परिवार के लोगों तक सूचना पहुंचा दी।
यमुनानगर के पश्चिमी यमुना नहर के ऊपर बने लोहे के पुल पर कई बार हादसे के दौरान लोगों की जान चली गई है लेकिन रेलवे पुलिस और आरपीएफ आखिर क्यों संज्ञान नहीं लेती यही वह कारण है कि इस पर भी हादसे में दो बहनों की जान चली गई।