चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब योग भी सिखाया जाएगा। जिसके लिए प्रदश के पीएम मॉडल संस्कृति और क्लस्टर स्कूलों में 857 योग सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव सरकार ने लिया है। वहीं सरकार द्वारा योग व्यायामशालाओं के जीर्णोद्धार करने के कार्य के लिए 8 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राजकीय योग शिक्षा और स्वास्थ्य महाविद्यालय खोलने के लिए नारायणगढ़ या आसपास के क्षेत्र में जमीन चिन्हित की जाएगी। यह निर्णय वीरवार को आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग आयोग की समीक्षा बैठक में लिए गए। इससे पहले हरियाणा आयोग के चेयरमैन व अन्य सदस्यों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मुलाकात की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में एक अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड और श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के अधिकारियों को भूमि की पहचान करने और प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत विभाग को राज्य में निर्मित योग व्यायामशालाओं का जीर्णोद्धार करने और एक सप्ताह के भीतर इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
प्रदेश में आयुष चिकित्सकों की योग दक्षता बढ़ाने के लिए सरकार उन्हें हरिद्वार स्थित पतंजलि योग केंद्र और पट्टी कल्याणा व पानीपत स्थित योग प्रशिक्षण केंद्र जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजेगी। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से 75 दिन पहले प्रदेश के सभी जिलों में 4 दिवसीय योग शिविर शुरू हो चुके हैं।