युवक का लाठी डंडों से हमला कर मर्डर

1444
SHARE

चरखी दादरी ।

मंगलवार रात होटल में खाना खा रहे 2 युवकों पर कुछ लोगों ने तलवार और लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का एक CCTV वीडियो सामने आया है, जिसमें 15-20 लोग युवकों पर बेरहमी से वार करते हुए दिख रहे हैं।

मृतक की पहचान वार्ड नंबर 13 निवासी सुनील उर्फ आकाश के रूप में हुई है। वहीं उसके दोस्त राहुल को रोहतक PGI रेफर किया गया है। हमला करने का कारण अभी सामने नहीं आया है। कुछ समय पहले आकाश के पिता की मौत हो गई थी। वह 6 बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत के बाद घर में उसकी बुजुर्ग विधवा बीमार मां अकेली बची है।अस्पताल में पहुंचे आकाश के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात को वह अपने दोस्त राहुल के साथ बस स्टैंड के सामने पूर्ण मार्केट के पास एक होटल पर खाना खा रहा था। उसी दौरान 15-16 लोग वहां पहुंचे। जिन्होंने तलवार और दूसरे धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने होटल के बाहर जमीन पर गिराकर राहुल और आकाश की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद खून से लथपथ हालत में दोनों काे वहीं छोड़कर फरार हो गए। तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं राहुल को प्राथमिक उपचार देने क बाद रोहतक PGI रेफर कर दिया।घटना के बाद से आकाश के परिजनों में काफी रोष है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया है।

सिटी थाना SHO रमेश ने बताया कि चरखी दादरी के कादियान होटल में ये वारदात हुई है। शिकायत के आधार पर 10 नामजद और 5-6 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस की 4 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal