बवानी खेड़ा में मिट्टी में दबा युवक:सबमर्सिबल की मोटर निकालते समय पैर फिसला

75
SHARE

भिवानी।

जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बलियाली में एक व्यक्ति घर में बनी कुई से सबमर्सिबल की मोटर निकाल रहा था। उसी समय कच्ची बालू रेत में धस गया और युवक कुंई में फंस गया। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सुई के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया।

गांव बलियाली के वार्ड नं0 10 में पेट्रोल पंप के पीछे राजकीय प्राथमिक पाठशाला के पास अपने मकान में 35 वर्षीय राजू अपने घर में बनी कुई से सबमर्सिबल की मोटर निकाल रहा था। नीचे बालू रेत की कच्ची तलहटी होने के कारण वह लगभग 9 बजे जमीन में धंस गया। जोर की आवाजें लगाने के कारण परिजनों ने सुना और वहां पर सैकड़ों लोग सहायता के लिए एकत्रित हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस मोटर को बाहर निकालने के लिए तीन लोग कार्य कर रहे थे। राजू नीचे तलहटी में व दो उपर थे। मिट्टी खिसकने से दो ऊपर वाले सेफ हो गए लेकिन राजू नीचे धंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद राजू का मुंह मिट्टी से बाहर निकाला और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजू को बाहर निकाला। जिसे सामान्य अस्पताल में लाया गया। राजू को निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाई गई व घर के गेट को तोड़कर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजू को निकाला गया। जिसे प्राथमिक उपचार केलिए सुई के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal