गोहाना: गोहाना के गांव मातंड में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान गांव मातंड निवासी मातंड के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों ने बताया नितिन पिछले कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। जिसके चलते पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बरोदा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत करवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।