दो दिन से लापता युवक का सोनीपत नहर में मिला शव,परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

228
SHARE

पानीपत 29.06.2021

पानीपत के बिंझौल गांव के पास दिल्ली पैरलल नहर में लापता हुए AC मैकेनिक का शव मंगलवार को सोनीपत के खुबड़ू के पास मिला। युवक रविवार सुबह घर से बाइक लेकर काम पर जाने की बात कहकर निकला था। युवक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। मॉडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नूरवाला की जसबीर कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय सोनू AC मैकेनिक था। परिजनों ने बताया कि वह रविवार सुबह को काम पर जाने की बात कहकर बाइक लेकर घर से निकला था। रविवार दोपहर को सोनू के दोस्त सुनील ने फोन करके परिजनों को बताया कि सोनू दिल्ली पैरलल नहर में गिर गया है।
सुनील के साथ अन्य दोस्त सावन और राहुल भी थे। जानकारी के बाद परिजन बिंझौल नहर पर पहुंचे। वहां सोनू की बाइक खड़ी थी। उन्होंने नहर में सोनू की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने मॉडल टाउन थाने की आठ मरला पुलिस चौकी में सूचना दी।