छोटा पैग बनाने पर युवक की हत्या

2154
SHARE

 जींद।

शराब का छोटा पैग बनाने पर आरोपी ने युवक के सिर में ईंट मारकर हत्या कर दी। दोनों गोहाना रोड पर शराब ठेके के पास बने पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान मृतक ने आरोपी का शराब का छोटा पैग बना दिया, जिसको लेकर आरोपी ने मृतक के सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया। उसे PGI रोहतक में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शिकायत के बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर राम कॉलोनी निवासी रविंद्र उर्फ कुंडू को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीने का आदी है। 25 अगस्त को शराब ठेके से बोतल लेकर गोहाना रोड पर पार्क में बैठ गए। जहां पर उसके साथ शराब पीने के लिए सफीदों रोड निवासी अनिल, विजय नगर निवासी जितेंद्र, इम्प्लॉइज कॉलोनी निवासी सुंदर भी बैठ गए। जहां पर चारों बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान शराब का छोटा पैग बनाने को लेकर सफीदों रोड निवासी अनिल के साथ कहासुनी हो गई।

जहां पर दोनों के बीच में झगड़ा हो गया। छोटा पैग बनाने से तैश में आकर उसने पार्क में रखी ईंट को उठाकर उसके सिर में मार दिया, लेकिन इस दौरान उसको कम चोट आई। फिर भी उनके बीच में झगड़ा जारी रहा। इस पर उसने दूसरी ईंट उठाकर भी अनिल के सिर में मार दी। ईंट मारते ही वहां से फरार हो गया। मौसेरे भाई इम्प्लॉइज कॉलोनी निवासी प्रदीप शर्मा ने उसको अस्पताल में दाखिल करवाया।

शनिवार को PGI में उपचार के दौरान अनिल की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा को जोड़कर आरोपी रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी रोहताश ढुल ने बताया कि शराब का कम पैग डालने को लेकर हुए झगड़े में हत्या की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी रविंद्र शराब पीने का आदी है और वह मेहनत मजदूरी का काम करता है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal