करनालः सीईटी 2025 नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने साइकिल यात्रा की शुरुआत की जो आज करनाल पहुंची। 30 मार्च को दिल्ली से साइकिल यात्रा शुरू की गई थी। चंडीगढ़ में जाकर मुख्यमंत्री नायब सिह सैनी से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करेंगे।
साइकिल यात्रा में मौजूद आदित्य ने बताया अपनी मांगों को लेकर 30 मार्च को दिल्ली से हमने अपनी साइकिल यात्रा शुरू की थी। उन्होंने हमारी कोई भी नाजायज मांग नहीं है जो सरकार पूरा नहीं कर सकती है ये वो मागें हैं जो मुख्यमंत्री ने खुद बोले कि हम पूरी करेंगे, लेकिन सरकार टाइम को आगे बढ़ा रही है। 6 महीने हो चुके है सरकार बने को अब तक मांग पूरी हो जानी चाहिए थी। अब तक दूर-दूर तक कोई आसार नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार हमें सच्चा आश्वासन दे चाहे उसमें 6 महीने और क्यों न लग जाए। उन्होंने कहा कि इससे बुरा नहीं हो सकता शिक्षक साइकिल पर भटक रहे हो।
साइकिल यात्रा में मौजूद युवाओ की मांगों की बात करें तो जिनमें उन्होंने कहा कि CET 2025 नोटिफिकेशन जारी हो। हरियाणा पुलिस की 5600 भर्तियां पूरी हो, ग्रुप C, ग्रुप D TGT हरियाणा पुलिस वेटिंग जारी हो। पेंडिंग एक्जाम शेड्यूल जारी हो एक्जाम कैलेंडर जारी हो।