यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को फिर नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

SHARE

हिसार : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में न्यायिक हिरासत में बंद हिसार निवासी ज्योति मल्होत्रा की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिसार की अदालत में पेशी हुई। कोर्ट से अभी तक ज्योति मल्होत्रा को कोई राहत नहीं मिल सकी है। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई छठी पेशी के दौरान कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया। ज्योति मल्होत्रा पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें गोपनीय सूचनाएं साझा करना, जासूसी करना और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी लीक करने जैसे आरोप शामिल हैं।

ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने जानकारी दी कि अब तक उनकी मुवक्किला की पाँच बार न्यायिक रिमांड हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से पहले ज्योति की हिरासत के 90 दिन पूरे हो जाएंगे। उम्मीद है कि पुलिस उससे पहले चालान दाखिल कर देगी। चालान प्राप्त होने के बाद उसका विश्लेषण किया जाएगा और फिर ज़मानत याचिका दायर की जाएगी।

वकील कुमार मुकेश ने आगे बताया कि ज्योति के पिता ने बेटी की बेगुनाही का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रपति को एक प्रतिवेदन (रिप्रजेंटेशन) भेजा है। उसमें मांग की गई है कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और एफआईआर रद्द की जाए, क्योंकि उनकी बेटी निर्दोष है।