Youtuber हत्या मामले का 11 दिन बाद खुलासा, प्रेमी ने ऐसे रची खौफनाक साजिश

SHARE

सोनीपत : हरियाणा के जींद जिले के रहने वाली महिला यूट्यूबर पुष्पा की हत्या से आखिरकार करीब 11 दिन बाद पुलिस ने पर्दा उठा ही दिया। महिला यूट्यूबर पुष्पा की हत्या उसके प्रेमी संदीप जोकि भी यूट्यूबर है, उसने पुष्पा की गला दबाकर हत्या की और हत्या को आत्मा दिखाने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली पुष्पा नाम की महिला यूट्यूबर की दोस्ती यूट्यूबर संदीप के साथ हो गई और वह अपने पति को छोड़कर गांव हरसाना में संदीप के मकान में रहने लगी  और वह लगातार संदीप पर शादी का दबाव बनाने में लग गई । संदीप उससे लगातार शादी के लिए मना करता रहा और पांच अक्टूबर को संदीप ने पहले तो पुष्पा का गला दबाकर हत्या की ।

उसके बाद उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया ताकि यह लगे कि उसने आत्महत्या की है लेकिन विसरा रिपोर्ट और डॉक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक समान आई कि उसकी हत्या गला घोंटने से हुई तो पुलिस ने संदीप को धर दबोचा । उसने पुलिस पूछताछ में कई बार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन आखिरकार वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया । उसने ही पुष्पा की हत्या की है और पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया है और उससे अभी भी पूछताछ की जा रही है उसके साथ इस हत्या में कोई अन्य तो शामिल नहीं है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि पांच अक्टूबर को गांव हरसाना में पुष्पा नाम की महिला का शव खेतो में बने एक मकान में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। इस मामले में डॉक्टर ने बताया कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में संदीप जोकि पुष्पा का साथी है उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुष्पा जींद जिले की रहने वाली थी और एक यूट्यूबर थी जबकि संदीप भी यूट्यूबर है, मृतक महिला पुष्पा अपने पति से अलग होकर यहां संदीप के पास रह रही थी।