कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में युवा महाकुंभ: इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का आगाज, 20 राज्यों के प्रतिनिधि जुटे, दिखाया ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का रंग

SHARE

कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का भव्य आगाज़ हुआ. युथ एम्पावरमेंट एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों से आए युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

कार्यक्रम एक लघु भारत की छटा

मीडिया से बातचीत में खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह न सिर्फ एक कार्यक्रम है, बल्कि भारत की विविधता में एकता को समझने का एक सुनहरा अवसर है. मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और संवाद के जरिए देश के युवा एक-दूसरे की भाषा, परंपरा और सोच को क़रीब से जान पा रहे हैं. यह कार्यक्रम एक लघु भारत की छटा दिखा रहा है.

हरियाणा में पहली बार ऐसा आयोजन

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ विज़न को ये युवा साकार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हरियाणा में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है जिसमें देश के हर कोने से युवा हिस्सा ले रहे हैं. मैं चाहता हूं कि जब ये युवा यहां से लौटें तो हरियाणा की संस्कृति के साथ-साथ भारत की आत्मा को भी लेकर जाएं.

धनखड़ ने देश की सेवा बड़े अच्छे से की है

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने देश की सेवा बड़े अच्छे से की है, उनके मार्गदर्शन में भारत को बहुत ज़्यादा फ़ायदा मिला है.

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी नाकारा हो गई

खेल मंत्री गौरव गौतम से जब पूछा गया कि कांग्रेस अभी तक अपना संगठन नहीं बना पाई है, इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नाकारा पार्टी, नाकारा नेतृत्व है और जनता जनार्दन ने उन्हें नकार दिया है. अब वह न तो संगठन बना पाएंगे, न कभी भी सत्ता में आएंगे. कांग्रेस सिर्फ़ स्वार्थ के कारण जोड़ने का काम करती है और स्वार्थ के कारण ही सत्ता में आना चाहती है. हमें नहीं लगता कि कांग्रेस अब अपना संगठन बना पाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि दो महीने बीत गए, कांग्रेस संगठन तक नहीं बना सकी. राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी नाकारा साबित हुई है. जनता ने भी उन्हें नकार दिया है. अब न संगठन बना पाएंगे, न सत्ता में आ पाएंगे. सत्ता की भूख में जो लोग जोड़-तोड़ की राजनीति करते हैं, वो देशहित का सोच ही नहीं सकते.

बिना खर्च, बिना पर्ची के नौकरी दी

जब उनसे पूछा गया कि अभय चौटाला कहते हैं हरियाणा प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, अपराध बढ़ रहा है, तो उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आरोप लगाते हैं जिन्हें अपने ऊपर ज़रूर देखना चाहिए. यह पहली बीजेपी की सरकार है जिसने हर गरीब और मध्यम परिवार के युवाओं को बिना खर्च, बिना पर्ची के नौकरी दी है. नायब सिंह सैनी सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ा न्याय किया है.

सीईटी परीक्षा के लिए कही ये बात

CET परीक्षा देने वाले युवाओं के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हमारी सरकार ने परीक्षा के लिए बहुत अच्छी तैयारी की है और हर मन से युवाओं को हर सुविधा देने का आह्वान किया है.

भाजपा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए गौतम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’ वाली व्यवस्था दी है, जिससे युवाओं को गर्व होना चाहिए.

बीसीआई को अपने दायरे में लेने के फैसले पर ये कहा

खेल मंत्री गौरव गौतम के अनुसार अगर सरकार बीसीसीआई को अपने दायरे में लेती है, तो यह एक अच्छा फैसला होगा. यह युवाओं के लिए एक अच्छा नवाचार होगा. मैं सरकार को शुभकामनाएं व बधाई देता हूं.